India News,(इंडिया न्यूज),India News Health Tips: भागदौड़ भरे इस जीवन में अक्सर लोगों के लिए अपना या परिवार के किसी बीमार व्यक्ति के मेडिकल रिकॉर्ड्स को याद रखना मुश्किल हो जाता है और वक्त पर रिकॉर्ड खोजे नहीं मिलने से ये आपके सेहत के लिए नुकसान देह हो जाता है। अगर आप भी इसी प्रकार के समस्या से जुझ रहे है तो हमारी ये खबर आपके लिए है। क्योंकि इस समस्या का निदान डॉक्टर सरोज गुप्ता ने कर दिया है। जहां अब मेडिकल रिकॉर्ड एक क्लिक पर मिल जाएंगे। जिसके बारे में डेंटिस्ट डॉक्टर सरोज गुप्ता ने एक माईडिजीरिकॉर्ड्स नाम का एक एप तैयार किया है। इस एप पर अपनी मेडिकल हिस्ट्री, टेस्ट रिजल्ट और वैक्सिनेशन रिकॉर्ड सेव किए जा सकेंगे।
जानिए कैसे एप मददगार
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, यह एप लोगों को अपना हेल्थ डेटा मैनेज और ऑर्गनाइज करने में मदद करता है। इसका आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के साथ सर्टिफाइड इंटीग्रेशन किया गया है। वहीं यह हेल्थकेयर प्रोवाइडर के पोर्टल के जरिए वैक्सिनेशन रिकॉर्ड को सिंक कर लेगा। यह वैक्सिनेशन रिकॉर्ड डेटा को ट्रैक करके बचे हुए वैक्सीनेशन के लिए नोटिफिकेशन भी देगा। इसके अलावा इस एप में सभी दवाओं के बारे में व्यापक जानकारी होगी और यह यूजर्स को रिमाइंडर सेट करने समय पर दवा लेने के लिए सूचित भी करेगा।
जानिए कौन हैं डॉक्टर सरोज गुप्ता
जानकारी के लिए बता दें कि, डॉक्टर सरोज गुप्ता ने डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन किया है। वहीं उन्होने यूनिवर्सिटी हेल्थ, कैनसस सिटी में जनरल प्रैक्टिस रेजीडेंसी पूरा किया है। इसके अलावा उन्होंने गैरियाट्रिक डेंटिस्ट के रूप में प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फेलोशिप भी की है। इसके साथ साथ उन्होंने टॉकहर्स्ट यूनिवर्सिटी से एग्जीक्यूटिव एमबीए की डिग्री भी हासिल की है. वह हार्वर्ड डेंटल स्कूल में फैकल्टी भी रही हैं। परिवार के पहले ग्रेजुएट ने पिता के साथ ठेले पर बेची चाय, 3 बार UPSC क्रैक कर IAS बने हिमांशु गुप्ता।
ये भी पढ़े
- अपने फोन से इस तरह देखें चंद्रयान-3 कि लैंडिंग, 23 को अगस्त शाम 5:20 पर
- बड़ी खबर! मथुरा वृंदावन बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामला, आपसी सहमति बनाने के लिए 27अगस्त को महाधिवक्ता कैंप कार्यालय में सभी पक्षों की होगी बैठक