इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL: अगले पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। ये अनुमान इंडिया न्यूज-जन की बात ओपिनियन पोल में आए नतीजों के आधार पर जताया गया है। 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को सबसे ज्यादा 50-57 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के हाथ से सत्ता खिसकती दिखाई दे रही है।पोल के आकलन के मुताबिक कांग्रेस 40-46 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रहेगी। वहीं, अकाली दल को 16-21 सीटें और सबसे कम 0-4 सीटें बीजेपी को मिलने का अनुमान जताया गया है। (INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL)
वोट शेयर में भी आम आदमी पार्टी बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है। आप सबसे ज्यादा 37.80% के साथ नंबर वन पर दिख रही है तो कांग्रेस को 34.70%, अकाली दल को 20.5%, बीजेपी को 5% और अन्य दलों के खाते में 2% वोट शेयर मिलने का अनुमान है।
पंजाब चुनाव पर कृषि कानूनों के मुद्दे कितना असर डालेंगे इस पर भी जनता की राय ली गई। इसके परिणाम भी चौंकाने वाले आए हैं। सबसे ज्यादा 70% लोगों का मानना है कि कृषि कानूनों के मुद्दे का असर चुनाव पर पड़ेगा। वहीं, 20% जनता का मानना है कि इसका असर नहीं पड़ेगा। दूसरी 10% लोग अपनी राय साफ-साफ जाहिर नहीं कर पाए।
55% लोगों ने मौजूदा सरकार की रेटिंग औसत बताई है । वहीं, 25% जनता का मानना है कि ये सरकार अच्छी है। तो 20% लोगों ने सरकार के काम को अच्छा नहीं माना है।
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…