India News(इंडिया न्यूज), India News Manch 2024: ITV नेटवर्क देश के सबसे बड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए आज सोमवार (29 जुलाई) को ‘मंच’ का आयोजन कर रहा है। इस मंच पर आपको कई केंद्रीय मंत्री नज़र आएंगे तो वहीं विपक्ष के दिग्गजों से भी सवाल जवाब का सिलसिला शुरु हो गया है। सियासी मंच पर जनता का सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं से तीखे सवाल हमारा चैनल कर रहा है। आपसे जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बात होगी। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित ली मेरिडियन होटल में मंच का आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है, जो दिन भर चलेगा। तो चलिए आपको सबसे पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयानों की तरफ ले चलते हैं।
UP कुर्सी के अटकलों पर लगा ताला! दिल्ली बैठक में CM Yogi को लेकर Modi ने दिया साफ संकेत
इंडिया न्यूज के मंच पर कांग्रेस सांसद पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने इंडिया न्यूज के साथ लाइव में कहा कि, मोदी जी चुनाव जीतकर भी हार गए। दूसरी तरफ राहुल गांधी है जो लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इस बात को मोदी जी को कबूल करना चाहिए। तीसरी बार एनडीए की सरकार आने पर कांग्रेस सांसद पवन खेड़ा बोले, कि धीरे-धीरे कांग्रेस भी देशवासियों का विश्वास लूटने का प्रयास कर रही है और ऐसे ही कांग्रेस आगे बढ़ेगी। हम 4,000 किलोमीटर चलकर मेहनत के साथ चुनाव में लोगों का मत हासिल कर के बैठे हैं। अमित शाह 4 किलोमीटर भी चलकर दिखा दें।
अमित शाह पर कसा तंज
इटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो पीएम की बात को क्यों नहीं सुनते, उस पर पवन ने कहा, पीएम मोदी 10 साल से केवल एक ही बात कर रहे हैं, कभी तो जनता के मन की भी बात करें। पीएम मोदी कभी अपनी बैलेंस शीट सामने क्यों नहीं रखते। हमने पीएम मोदी और उनकी पार्टी का घमंड निकाल दिया है। पीएम खुद को राजा समझने लगे हैं और यही घमंड विपक्षियों ने बखूब तोड़ा है।
सरकार पर साधा निशाना
मणिपुर मुद्दे पर पवन ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि मणिपुर मुद्दे पर केवल पीएम मोदी तब ही बोल रहे थे जब मणिपुर के सीएम का जन्मदिन था। मोदी जी केवल एक मैनेजर ही बनकर रह गए हैं लेकिन लीडर का पद राहुल गांधी के पास है।
Sanjay Dutt Birthday: संजय दत्त के जन्मदिन पर बेटी-पत्नी ने लुटाया प्यार, शेयर किया खास वीडियो
अग्निवीर योजना देश के खिलवाड़ में है, पीएम मोदी उम्र भर अपने पद पर रहेंगे लेकिन देश की रक्षा करने वाले 4 साल में रिटायर हो जाएंगे, ये कहां का न्याय है। हम चाहते थे कि राहुल गांधी और पीएम मोदी के बीच एक बहस हो लेकिन पीएम मोदी कभी उसके लिए राजी नहीं हुए।