इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
India News Manch Raghav Chadha : इंडिया न्यूज के मंच से आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध बालू खनन किया जा रहा है।
चड्ढा के अनुसार उन्होंने चमकौर साहिब के एक गांव जिंदापुर का औचक दौरा किया था जिस दौरान उक्त मामला सामने आया। आम आदमी पार्टी नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार खनन माफिया को संरक्षण दे रही है।
बकौल राघव, खनन से साफ है कि दूध की रखवाली बिल्ली के हवाले है यानि जिस शख्स को सीएम बनाकर खनन रोकने का जिम्मा दिया गया है, वो ही तस्करों से मिला है।
बता दें कि एक वीडियो सामने आया था जिसमें आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा बोल रहे थे कि हम जिंदापुर गांव में हैं जोकि चमकौर साहिब में मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है।
यहां खुले तौर पर अवैध बालू खनन किया जा रहा है। बालू को अवैध रूप से ट्रकों में ले जाया जा रहा है। चड्ढा ने कहा कि जब चन्नी मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने कहा था कि बालू माफिया से जुड़े लोगों को उनके पास नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां हम देख सकते हैं कि यह माफिया सत्तारूढ़ दल के संरक्षण का फायदा उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि तकरीबन 800 से 1,000 ट्रक बालू से भरकर राज्य से बाहर ले जाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नाक के नीचे और उनके निर्वाचन क्षेत्र में यह अवैध गतिविधि चल रही है।
चड्ढा ने दावा किया कि चन्नी के होर्डिंग्स देखे जा सकते हैं जिसमें उनकी सरकार द्वारा राज्य में कई माफिया को रोकने का उल्लेख है। सच्चाई यह है कि उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है इसलिए उनके दावे खोखले हैं।
चड्ढा के अनुसार आम आदमी पार्टी जानना चाहती है कि पंजाब में ऐसी कितनी जगह हैं जहां अवैध खनन हो रहा है। चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी को इसका जवाब देना चाहिए।
उनका दावा है कि कांग्रेस शासन काल में जमकर खनन किया गया। चन्नी जब से सीएम बने हैं, तब से यह और ज्यादा हो गया है। India News Manch Raghav Chadha
Read More : India News Manch Acharya Pramod Krishna संस्कृति का ठेका भाजपा न ले
Read More : India News Manch Anurag Thakur डिजिटल मीडिया की जवाबदेही तय हो
Read More : India News Manch Owaisi चीन पर बोलने से डरते हैं नरेंद्र मोदी
Read More : India News Manch Asaduddin Owaisi टेनी को नहीं हटाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
Also Read : India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Today in India पीएम ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन करने के लिए काम कर रहे हैं : रूपाला
Also Read : India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube