इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
India News Manch jyotiraditya scindia : देश के सभी मुद्दों को लेकर गुरुवार को राजधानी दिल्ली के इम्पीरियल होटल में इंडिया न्यूज मंच प्रदान किया गया। इस दौरान केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादत्यि सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 135 करोड़ लोगों के लिए हवाई यात्रा को आसान बनाने के लिए काम किया है। पिछले 7 सालों में 65 एयरपोर्ट बनाए गए हैं। अगले कुछ वर्षों में रेल से ज्यादा लोग हवाई यात्रा करेंगे और आम लोगों का हवाई यात्रा करने का सपना साकार होगा। 145 मिलियन लोगों के यात्रा करने से हवाई यात्रा करने वाले आम लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम के दौरान भविष्य की योजना से परिचित कराते हुए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादत्यि सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार को मंजूरी दे दी है, जिसके लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपए भी सेंक्शन कर दिए हैं। इसके साथ ही ग्वालियर में सेंट्रल एविएशन मिनिस्ट्रिी ने सप्ताह में 3 दिन ग्वालियर टू मुंबई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सेंट्रल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी को लेटर लिख इसकी मांग की थी।
एक अन्य महत्वपूर्ण खुलासा करते हुए सिंधिया ने कहा कि विकास के रास्ते पर तेजी से चल रहे उत्तर प्रदेश में 9 हवाई अड्डों पर संचालन हो रहा है जबकि आने वाले समय में 17 और एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की एक सभा में कहा था कि जब दुनिया के कई देश युद्ध के लिए तैयार रहते हैं, वहीं भारत भगवान बुद्ध के बताए अहिंसा के मार्ग पर दुनिया को चलने की प्रेरणा देता है।
सिंधिया ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट एक ऐसा सेंटर प्वाइंट है जो भगवान बुद्ध से जुड़े तीर्थस्थलों को भी जोड़ेगा। 18 दिसंबर को कुशीनगर को मुंबई और कोलकाता से जोड़ा जाएगा। प्रदेश में 11 एयरपोर्ट के निर्माण का काम जारी है। कुशीनगर हवाई अड्डा प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय और 9वां हवाई अड्डा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुशीनगर भगवान बुद्ध की महापरिनर्विाण स्थली है।
India News Manch Jyotiraditya Scindia
Also Read : India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई
Also Read : India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…