भारत ने अपना दूसरा गोल 24वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर शानदार स्ट्रोक लगाया, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने उसे रोक दिए। गोलपोस्ट के करीब खड़े सुखजीत सिंह ने मौके का फायदा उठाया और कोई गलती किए बगैर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। भारत इस तरह 2-0 से आगे हो गया।