इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): भारत ने अपने पड़ोसी देश अफ़ग़ानिस्तान से फिर एक बार दोस्ती निभाई है,भारत ने 27 टन रहत सामग्री अफ़ग़ानिस्तान भेजा है,भारतीय विदेश मंत्रलय की तरफ से जारी बयान में कहा गया की 22 जून को अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकम्फ ने भारी तबाही मचाई है और काफी जानमाल का नुकसान हुआ है ,भारत सरकार ने दो विमानों के माध्यम से 27 टन रहत सामग्री अफ़ग़ानिस्तान के लोगो के लिए भेजी है, इसमें रिज टेंट्स ,स्लीपिंग बैग्स ,कम्बल ,सोने वाली चटाई समेत कई सारी चीजे शामिल है.

यह रहत सामग्री मानवीय मामले का समन्वय करने वाली संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय और अफ़ग़ान रेड क्रेसेंट सोसाइटी के माध्यम से लोगो के बीच वितरित किया जाएगा.