Categories: Live Update

भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 187 रनों का लक्ष्य , सूर्यकुमार यादव ने बनाये शानदार 61 रन

टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में आज भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे से हो रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 20 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत ने 186 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 25 बॉल में 61 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल में 51 रन बनाए।

 

राहुल और सूर्या ने खेली तूफानी पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओर से केएल राहुल ने अपने दमदार फॉर्म को जारी रखा और जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े. यह राहुल का वर्ल्ड कप के लगातार दूसरा अर्धशतक था. राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 25 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव और राहुल की दमदार पारियों के बदौलत  भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 187 रनों का लक्ष्य दिया है.

 

शॉन विलियम्स ने लिए सबसे  ज्यादा विकेट 2 विकेट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो आज के मैच में भी जारी रहा। रोहित ने 13 बॉल का सामना किया और 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी सिर्फ 26 रन बना पाए। ऋषभ पंत भी प्लेइंग इलेवन में मिले मौके को भूना नहीं पाए और 5 बॉल में 3 रन बनाकर आउट हो गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

Divyanshi Singh

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

14 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

43 minutes ago