इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के चाहने वालों कि कमी नहीं है। वहीं इन दिनों बिग बी अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को लेकर सुर्खियों में हैं। अब एक्टर से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है। दरअसल भारतवंशी परिवार ने न्यू जर्सी के एडिसन शहर में अपने घर पर बिग बी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की है।

Amitabh Bachchan

न्यू जर्सी में भारतीय परिवार ने लगाई बिग बी की मूर्ति

बता दें कि एडिसन शहर में रिंकू और गोपी सेठ के घर पर प्रतिमा का औपचारिक रूप से समुदाय के प्रख्यात नेता अल्बर्ट जसानी ने अनावरण किया था। इस दौरान रिंकू और गोपी सेठ के घर के बाहर लगभग 600 लोग इकट्ठा हुए। बड़ी संख्या में भारतवंशी अमेरिकी नागरिकों की आबादी के कारण एडिसन को अक्सर ‘लिटिल इंडिया’ कहा जाता है। वहीं प्रतिमा को एक बड़े कांच के बक्से के अंदर रखा गया है।

बता दें कि इंटरनेट सुरक्षा इंजीनियर गोपी सेठ ने बताया कि मेरे और मेरी पत्नी के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। सेठ ने कहा कि सबसे बड़ी बात जो मुझे उनके बारे में प्रेरित करती है, वह न केवल उसकी रील लाइफ है, बल्कि वास्तविक जीवन भी है… वह लोगों के बीच कैसे पेश आते हैं, कैसे बातचीत करते हैं… आप सब कुछ उनके बारे में जानते हैं। वह जमीन से जुड़े हुए हैं। वह अपने प्रशंसकों का ध्यान रखते हैं। वह अन्य अभिनेताओं की तरह नहीं हैं। इसलिए मैंने सोचा कि मेरे घर के बाहर उनकी प्रतिमा होनी चाहिए।

अमिताभ बच्चन ने इस पर दिया ये रिएक्शन

वैसे आपको बता दें कि 1990 में पूर्वी गुजरात के दाहोद से अमेरिका पहुंचे सेठ पिछले तीन दशकों से ‘बिग बी एक्सटेंडेड फैमिली’ की वेबसाइट चला रहे हैं। दरअसल यह वेबसाइट दुनिया भर में अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों का भंडार है। वहीं डेटाबेस को बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ शेयर किया गया है।

सेठ के मुताबिक, बच्चन प्रतिमा के बारे में जानते हैं। सेठ ने कहा कि अभिनेता ने उनसे कहा कि वह इस तरह के सम्मान के लायक नहीं हैं। प्रतिमा में बच्चन को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ स्टाइल में बैठे दिखाया गया है, विशेष रूप से राजस्थान में डिजाइन और निर्माण के बाद फिर इसे अमेरिका भेजा गया था। सेठ ने कहा कि पूरे कार्य में 75,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 60 लाख रुपये) से अधिक की लागत आई।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने ‘जवान’ के लिए वसूली इतनी फीस, जानें डिटेल्स

ये भी पढ़े : एशिया कप 2022 मैच में पहली बॉल पर केएल राहुल के आउट होने पर ट्रोल हुई अथिया शेट्टी

ये भी पढ़े : ईशान खट्टर ने मुंबई में समुद्र किनारे खरीदा अपना आशियाना, फैंस के साथ शेयर किया वीडियो

ये भी पढ़े : हिना खान लेटेस्ट वीडियो में वैन में 5 लोगों को मारती आई नजर, देखें वीडियो

ये भी पढ़े : शहनाज गिल लेटेस्ट वीडियो में इस सॉन्ग को गुनगुनाते हुई आई नजर, वीडियो देख #Sidnaaz के फैंस हुए इमोशनल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube|