इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Indian Coast Guard bumper recruitment, from when to apply, know full details here: रोजगार की तलाश में बैठे युवाओं के लिए खुशी खबरी है कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक (डॉमेस्टिक ब्रांच) पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
नाविक (जनरल ड्यूटी) – 225 पद
नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) – 40 पद
यांत्रिक (मकैनिकल) – 16 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रिक) – 10 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 9 पद
इन पदों के लिए योग्यता
नाविक (जनरल ड्यूटी): मैथ्य और फिजिक्स के साथ 12वीं पास।
नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच): 10वीं पास।
यांत्रिक- 10वीं पास। एवं इलेक्ट्रिक/मेकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
आयु सीमा
न्यूनतम उम्र – 18 वर्ष
अधिकतम उम्र – 22 वर्ष
चयन
तीन स्टेज में एग्जाम होगा। स्टेज 1 एग्जाम का आयोजन नवंबर 2022 में, स्टेज 2 एग्जाम जनवरी 2023 में करवाया जाएगा।
Read More: एफसीआई प्रबंधक श्रेणी-2 के 113 पदों पर निकलीं भर्ती, कब तक करें आवेदन,जानें