इंडिया न्यूज, Indian Navy Recruitment for 50 SSC IT Executive Posts: इंडियन नैवी में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है कि भारतीय नौसेना ने अविवाहित पुरुष व महिला अभ्यर्थियों से शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत आईटी एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 15 अगस्त तक जारी रहेेगी।

नैवी की इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को जनवरी 2023 से शुरू होने वाले स्पेशल नवल ओरिएंटेशन कोर्स में शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि रक्षा मंत्रालय की ओर से तय की गई आवेदन योग्यता पूरी करने पर ही आवेदन करें।

ये रहेगी शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थियों को एसएससी आईटी एग्जीक्यूटिव कोर्स के लिए डब्ल्यूआईटीजे एमएससी/बीई/बीटेक/एमटेक (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग)/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग या साइबर सिक्योरिटी या सॉफ्टवेयर सिस्टम में एमसीए या बीसीए या कम्प्यूटर साइंस में बीएससी 60 फीसदी के साथ पास होना होना जरूरी है।

इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास 10वीं और 12वीं परीक्षा में अग्रेजी में कम से कम 60 फीसदी अंक होना चाहिए। इंडियन नैवी एसएससी आईटी एग्जीक्यूटिव की आवेदन योग्यता व अन्य शर्तों के लिए अभ्यर्थी इंडियन नैवी की वेबसाइट देख सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन नैवी की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in  पर जाएं।
आवे शुरू करने पहले अभ्यर्थी वेबसाइट पर आवेदन निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और सभी जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी रेडी रखें।
आवेदन में अभ्यर्थियों को निजी सूचना मैट्रिक सर्टिफिकेट के अनुसार ही भरनी हैं।
साथ ही ई-मेल अड्रेस और मोबाइल नंबर भी देना जरूरी होगा।

 

Read More: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा का शेड्यूल जारी,कब होगी परीक्षा, यहां जानें

सीयूईटी यूजी की परीक्षा हुई स्थगित, आगामी शेड्यूल के बारे में यहां जानें

 बीएसएफ में एक हजार से अधिक पदों पर निकलीं भर्ती, 10वीं-12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

 टीजीटी, लाइब्रेरियन और लैब असिस्टेंट के पदों पर निकलीं भर्ती, जल्द करें आवेदन

 इलाहाबाद विवि में प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें परीक्षा की पूरी जानकारी