इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली ।

Indian Premier League 2022 के 15वें सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ होना है। मेगा आक्शन के बाद पूरा तरह से बदल चुकी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को खुद को स्थापित करने की चुनौती रहेगी। दिल्ली की टीम युवाओं की है और ऐसे में कप्तान प्लेइंग इलेवन के चयन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले।

Read More: https://indianews.in/coronavirus/corona-update-9/

ओपनिंग में रोहित और इशान की जोड़ी आएगी नजर (Rohit and Ishan’s pair will be seen in the opening)

मुंबई की टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी ओपनिंग जोड़ी अनुभवी है और वह बदली नहीं। मेगा आक्शन से पहले इशान किशन को रिलीज करने वाले मुंबई ने 15 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर उनको वापस से टीम में शामिल कर लिया।

Read More: https://indianews.in/uttar-pradesh/air-connectivity/

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन (Mumbai Indians Probable Playing XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, संजय यादव, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स

Read More: https://indianews.in/science-technology/very-surprising-case/

Read More: https://indianews.in/health/ayurveda-medicine/

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube