इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
India’s Got Talent Season 9 Winner : सालों से लोगों को एंटरटेन करने वाले शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) के 9वें सीजन ने भी खूब धमाल मचाया। बीती रात ही इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ। इस शो के फिनाले में दिव्यांश (Divyansh) और मनुराज (Manuraj) की जोड़ी ने हर किसी को पीछे छोड़कर विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। फिनाले में दिव्यांश (Divyansh) और मनुराज (Manuraj) ने बीएस रेड्डी (BS Reddy), वॉरियर स्क्वॉड (Warrior Squad), बॉम्ब फायर क्रू (Bomb Fire Crew) समेत कई टैलेंटेड लोगों और ग्रुप्स को पीछे छोड़ दिया। सोनी टीवी के इस रिएलिटी शो के फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब धमाल मचाया और आखिर में दिव्यांश-मनुराज की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया।
इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) की चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही दिव्यांश-मनुराज (Divyansh-Manuraj) को एक कार और 20 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले हैं। शो की पहली रनर अप रही इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) को 5 लाख रुपये मिले हैं तो वहीं दूसरे रनर अप बम फायर क्रू ग्रुप (Bomb Fire Crew Group) को भी मेकर्स की ओर से 5 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं।
इंडियाज गॉट टैलेंट 9 (India’s Got Talent 9) ने शुरुआती दिनों से ही टीआरपी लिस्ट में अपनी मौजूदगी दर्द करवानी शुरू कर दी थी। शो पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। शो के जज बादशाह (Badshah), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), किरण खेर (Kirron Kher) और मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने शो में चार चांद लगाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। टीवी के जाने-माने एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने इस शो में अपने मस्तमौला अंदाज से तो खूब जलवे बिखेरे। अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने हमेशा की तरह इस शो को बड़ी ही खूबसूरती के साथ होस्ट किया।
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…