India News(इंडिया न्यूज), Atiyab Shaikh, Indore News: इंदौर शहर लगातार स्वच्छता में अव्वल रहने के साथ-साथ अब स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी देश में पहले स्थान पर आ गया है। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर आगरा शहर का नाम शामिल है। पहली बार भोपाल में स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले यह कार्यक्रम दिल्ली में होता आया है। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ

वायु सर्वेक्षण 2023 में पहला स्थान हासिल हुआ

सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम पहली बार दिल्ली से बाहर किसी राज्य में आयोजित किया गया है। वहीं स्वच्छ वायु सर्वेक्ष्ण में इंदौर शहर का नाम अव्वल आने से एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ गया है। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में 187 अंकों के साथ इंदौर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में पहला स्थान हासिल हुआ है। दूसरा स्थान आगरा और तीसरे स्थान पर ठाणे रहा है। वहीं पुरुस्कार स्वरूप डेढ़ करोड़ रुपये की राशि भी मिली है।

इंदौर के अलावा इन शहरों का भी नाम शामिल

दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने प्रथम और भोपाल ने 5वां स्थान, जबलपुर ने 13वां और ग्वालियर ने 41वां स्थान प्राप्त किया है। तीन से 10 लाख तक शहरों की श्रेणी में सागर को देश में 10वां और 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास को 6वां स्थान मिला ।

ये भी पढ़ें –