India News (इंडिया न्यूज़) Indore : हर बार की लड़ाई से परेशान पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सो रहे पति को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ने पुलिस को मौत की वजह सामान्य बताई थी लेकिन पोस्टमार्टम के बाद पत्नी का सारा पोल खुल गया। काम से लेट हो जाने पर पति द्वारा पत्नी से लड़ाई करना ही पति को भारी पड़ा।
दरअसल इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर कोई निशान नहीं होने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका नहीं जताई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को तुरंत हिरासत मे लिया है।
बाणगंगा थाने के जांच अधिकारी स्वराज डाबी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई 2023 को पुलिस को सूचना मिली थी कि कट्टू उर्फ कनीराम पिता हाउसिंग चौहान उम्र 32 वर्ष को मृत अवस्था में अरविंद अस्पताल लाया गया है। परिवार द्वारा बताया गया था कि, सोते-सोते ही 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे और परिवार किसी प्रकार का आरोप नहीं लग रहा था। इसी वजह से पुलिस ने पहले मर्ग कायम कर लिया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि, कट्टू के सिर पर कई फैक्चर थे। जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और परिवार वालों से पूछताछ की। जब पुलिस ने जांच शुरु की तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। जब पुलिस द्वारा परिवार से पूछताछ की गई तो मृतक की पत्नी ने बताया कि, वह फैक्ट्री से जब लौटी थी तो उसे कई बार देर हो जाती थी। जिस कारण से मृतक के साथ उसकी नोकझोंक होती थी और दोनों के बीच विवाद भी होता था।
पुलिस ने पत्नी मन्नू बाई उर्फ मनीषा के मोबाइल नंबर कि जब जांच की तो उसमें उसके प्रेमी बबलू का था। जब पत्नी मनीषा से लगातार पूछताछ की गई तो उसने यह कबूल किया कि, उसने अपने प्रेमी बबलू के साथ मिलकर उसके पति कनीराम की हत्या की है।
घटना वाले दिन मनीषा ने अपने प्रेमी बबलू को घर पर बुलाया था और सोते समय ही अपने पति के सिर पर ईंट से कई वार कर दिए। जिससे कन्नू राम की मौत हो गई, लेकिन सिर में से किसी प्रकार से खून नहीं निकल रहा था। परिजनों वे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों को बताया कि सोते वक्त उसकी मौत हो गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में मल्टीपल फैक्चर निकले, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस घटना का खुलासा हो सका है। जिसके बाद पुलिस द्वारा पत्नी को गिरफ्तार कर उसके हत्यारे साथी प्रेमी बबलू को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाए ये आरोप
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…