India News (इंडिया न्यूज़) UP News: यूपी के सुल्तानपुरी में किसानों का प्रर्दशन पुलिस के उपर भारी पड़ गया है। जिसके कारण यूपी पुलिस की देश भर में किरकिरी हो रही है। दरअसल आज बुधवार को कांग्रेस कार्यालय से कुछ लोग इकट्ठा होकर हाथों में बैनर लिए किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधीश के यहां ज्ञापन दे जा रहे थे.

इंस्पेक्टर गुस्से में आ गए और खुद की वर्दी

जब प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के पास पहुंचकर अंदर जाने लगे तो कुछ पुलिस वालों ने रोक लिया. जिसके बाद कांग्रेस के नेता नाराज हो गए और नारेबाजी करने लगे. मामले को बढ़ता देख वहां के स्थानीय कोतवाल ने शांत करवाने की कोशिश की तो हालत और खराब हो गए. जिसके बाद सुल्तानपुर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर गुस्से में आ गए और खुद की वर्दी फाड़ ली और कांग्रेस नेताओं को देख लेने की बात कही.

कानून को हाथ में लेने को लेकर खूब मज़ाक

घटनाक्रम की जानकारी लगने के बाद क्षेत्र के एसडीएम ने आकर प्रदर्शनकारियों को शांत करवाकर उन्हें वहां से हटाया. फिल्हाल मामलासुलझने के बाद यूपी पुलिस जांच करने की बात कह रही है. आपको बता दें की घटना के दौरान किसी ने मौका का फायदा उठाकर पूरा झगड़ा कैमरे में कर लिया था और जिसे बाद में वायरल कर दिया था . अब वीडियो लोगों के बीच में आ जाने के बाद से कानून के रखवालों के द्वारा ही कानून को हाथ में लेने को लेकर खूब मज़ाक बनाया जा रहा है.

दिल्ली कैबिनेट ने बस मार्शलों की बहाली के लिए लगाई सिफ़ारिश, हक दिलाने पहुंचे एलजी के दरबार

जब भारतीय PM का एक महिला ने पकड़ लिया था कॉलर, जानिए कौन थे वो प्रधानमंत्री और क्या दिया था जवाब?