इंडिया न्यूज़, Punjab News : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज यहां अपने कार्यालय में गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद पंजाब की सुरक्षा को खतरे में बताया और मुसेवाला की हत्या को फिर पंजाब में आतंकवाद की वापसी की शुरुआत बताया। वीरेश शांडिल्य ने कहा की 6 जून को जरनैल सिंह भिंडरावाला को लेकर जो पंजाब में प्रोग्राम होते हैं उनपर केंद्र व भगवंत मान सरकार तुरंत रोक लगाए क्योंकि जरनैल सिंह भिंडरावाला कोई भारत या राज्य सरकार द्वारा घोषित शहीद या संत नही है।
फिर 6 जून के नाम पर जरनैल सिंह भिंडरावाला को याद करने के नाम पर कार्यक्रम पंजाब सरकार क्यों होने दे रही है और भिंडरावाला के प्रोग्राम के नाम पर नेताओ की सुरक्षा कटौती क्यों की है । सिद्धू मुसेवाला की मौत का जिम्मेवार 6 जून को जरनैल सिंह भिंडरवाला के होने वाले कार्यक्रम को बताया।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा!
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अगर यहीं हाल रहा तो कट्टर पंथी ताकतें अजमल कसाब, बुरहान वाणी व अफजल गुरु की याद में कार्यक्रम करेंगे। शांडिल्य ने कहा पंजाब सरकार को 6 जून को पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगा कर भिंडरावाला के नाम पर कार्यक्रम पर रोक लगाए क्योंकि इससे हिन्दुओ व 10 गुरुओं में आस्था रखने वालो की भावनाएं भड़कती हैं क्योंकि जरनैल सिंह भिंडरावाला ने भारतीय सेना से मुकाबला किया जिसमें भारतीय सेना के जवान शहीद हुए जो देश की 36 बिरदारी के हीरो हैं।
वही 6 जून से पहले केंद्र व पंजाब सरकार श्वेत पत्र जारिन करें और बताएं कि भिंडरावाला को केंद्र व राज्य सरकार ने शहीद या संत की पदवी दी है या नही यदि ऐसा नही तो 6 जून के कार्यक्रमों पर विधानसभा में प्रस्ताव लाकर हिन्दू सिख भाई चारे को मजबूत करते हुए स्थाई तौर पर कार्यक्रमों पर रोक लगाएं।
10वे गुरु गोबिंद सिंह पर सब कुछ कुर्बान
10वे गुरु गोबिंद सिंह जिन्होंने अपना सब कुछ कुर्बान किया ‘उन्होंने कहा कि सब सीखन को हुकम है गुरु मानो ग्रन्थ, गुरु ग्रंथ जी मान्यो प्रगट गुरुओं की देह’ और हिन्दुओ की भावनाओ का केंद्र व पंजाब सरकार सम्मान करें और पंजाब के नेताओ ,धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों व आतंकवाद के दौर में आतंकवाद का सफाया करने वाले पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा तुरंत प्रभाव से बहाल की जाये ।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसे वाले की मौत पर सरहद पार पाकिस्तान में भी मनाया गया शोक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us:- Twitter Facebook