बेहतर आपसी तालमेल के लिए तीन विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ अहम बैठक

  • राज्य निवासियों को सुचारू सुविधाएं देने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

INDIA NEWS, Chandigarh |CM Bhagwant Mann :  मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दी गईं हिदायतों के अनुसार जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, जल संसाधन एवं स्थानीय सरकार संबंधी विभागों में बेहतर आपसी तालमेल को लेकर जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने तीनों विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।

उन्होंने कहा कि इन विभागों के बीच सुचारू आपसी तालमेल के स्वरूप राज्य निवासियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकती हैं और इस मकसद के लिए भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

प्रस्तावित प्रोजैक्टों को समय पर पूरा करने की हिदायत

जिम्पा ने इन विभागों के अधिकारियों को तालमेल के साथ काम करके प्रस्तावित प्रोजैक्टों को समय पर पूरा करने की हिदायतें दीं। उन्होंने कहा कि पंजाब के बहुत से इलाकों में कई प्रोजैक्ट दो विभागों में तालमेल की कमी के कारण लेट हो जाते हैं, जबकि आपसी तालमेल से ऐसे काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल से काम किए जाएं, जिससे विभागों के तालमेल की कमी का खामियाज़ा लोगों को न भुगतना पड़े।

1700 गांवों को इन प्रोजैक्टों के द्वारा पीने योग्य नहरी पानी मिलेगा

कैबिनेट मंत्री ने पंजाब में चल रहे 15 पीने योग्य नहरी पानी की आपूर्ति सम्बन्धी प्रोजैक्टों के ढांचे को तुरंत मुकम्मल करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि अमृतसर, तरन तारन, गुरदासपुर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का और फिऱोज़पुर जिलों के लगभग 1700 गांवों को इन प्रोजैक्टों के द्वारा पीने योग्य नहरी पानी मिलेगा।

पीने योग्य पानी साफ़ और अच्छी क्वालिटी का हो

उन्होंने हिदायतें दीं कि पीने योग्य पानी साफ़ और अच्छी क्वालिटी का हो। पानी की टैंकियों की समय पर सफ़ाई की जाए। पानी की सैंपलिंग और टेस्टिंग की व्यवस्था समय-समय पर की जाती रहे। उन्होंने कहा कि राज्य के जिन इलाकों में पानी पीने योग्य नहीं है, वहां तुरंत आर.ओ लगाए जाएं। उन्होंने बताया कि कई आर्सेनिक प्रभावित इलाकों में आई.आई.टी. मद्रास की मदद से आर्सेनिक-कम-आयरन रिमूवल प्लांट शुरू किए जा रहे हैं, जिससे लोग शुद्ध पानी पी सकें।

जिम्पा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नूरपुर बेदी के नज़दीक सतलुज नदी से टैपिंग प्वाइंट को अंतिम रूप देने की हिदायत भी की। यह प्रस्तावित प्रोजैक्ट होशियारपुर शहर और गढ़शंकर और माहिलपुर ब्लॉकों के अलावा कंडी/बीत क्षेत्र के 350 गांवों को पीने योग्य सतही पानी की आपूर्ति सुनिश्चित बनाएगा। उन्होंने कहा कि सभी होशियारपुर जि़ले को सतही पानी की आपूर्ति के साथ जोड़ा जाएगा।

जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के राज्य के हर घर को टोंटी वाला पीने योग्य पानी मुहैया करवाने के सपने को साकार करने के लिए अधिकारियों को सख़्त मेहनत करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा करके लागू करने के लिए भी कहा।

जिम्पा ने स्थानीय सरकार विभाग के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में बनाए जा रहे 59 एस.टी.पीज. में पास के गांवों के गंदे पानी को साफ करने की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की ठोस एवं तरल अवशेष के प्रबंधन सम्बन्धी ज़रूरतों के बारे में प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें : अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस पर इस बार दिखी देश की सामूहिक ताकत : मोदी

ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Harpreet Singh

Content Writer And Sub editor @indianews. Good Command on Sports Articles. Master's in Journalism. Theatre Artist. Writing is My Passion.

Recent Posts

10 हाथियों की मौत पर CM मोहन ने लिया बड़ा एक्शन, जारी किए ये आदेश

 India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…

3 minutes ago

उज्जैन महाकाल की भस्म आरती में हुआ जमकर हंगामा, जानें क्यों हुआ मारपीट

India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…

19 minutes ago

CM Atishi News: दिल्ली में BJP को झटका, CM आतिशी के खिलाफ मानहानि केस पर रोक

India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…

31 minutes ago