इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़ /जालंधर:
International Kabaddi Player Murder Case Solved: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी के कत्ल (International Kabaddi Player Murder Case) से एक सप्ताह से भी कम समय में इस कत्ल की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करके इस बड़े कत्ल कांड की गुत्थी को सुलझा लिया है। बीती 14 मार्च 2022 को शाम 6 बजे के करीब जालंधर के गांव मल्ल्लियां में चल रहे कबड्डी मैच के दौरान पाँच अज्ञात हमलावरों ने नामी कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह (Sandeep Singh) उर्फ संदीप नंगल अंबिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार किये व्यक्तियों की पहचान फतेह सिंह उर्फ युवराज निवासी संगरूर, कौशल चौधरी निवासी नाहरपुर रुपा, गुरूग्राम, हरियाणा, हरियाणा के गांव महेशपुर पलवां के अमित डागर, सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार सिंह उर्फ गैंगस्टर निवासी गांव माधोपुर पीलीभीत, यू.पी. के तौर पर हुई है। यह चारों अपराधी, जो हिस्ट्रीशीटर हैं और 20 से अधिक अपराधिक मामलों जिनमें ज्यादातर कत्ल और इरादातन कत्ल केस हैं, में वांछित हैं, को अलग-अलग जेलों से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था।
पुलिस ने तीन मुख्य साजिशकर्ताओं को भी नामजद किया है जिनकी पहचान सनोवर ढिल्लों, जो अमृतसर का निवासी है और आजकल बरैंपटन, ओन्टारियो, कैनेडा में रहता है और कैनेडियन सैथ टीवी और रेडियो शो का निर्माता और निर्देशक है , सुखविन्दर सिंह उर्फ सुखा दुनेके उर्फ सुख सिंह निवासी गांव दुनेके, निवासी मोगा और जो पिछले कुछ साल से कैनेडा में रह रहा है, जगजीत सिंह उर्फ गांधी निवासी डेहलों, लुधियाना जो मौजूदा समय में मलेशिया में रह रहा है, के तौर पर की गई है।
डीजीपी पंजाब वी.के भावरा नेो बताया कि पूरी बारीकी से जांच और सूचना के आधार पर जालंधर ग्रामीण पुलिस फतेह सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। पूछताछ के दौरान फतेह सिंह ने खुलासा किया कि सनोवर ढिल्लों ने नेशनल कबड्डी फैडरेशन ऑफ ओन्टारियो’’ का गठन किया था और अलग-अलग खिलाडियों को अपनी फैडरेशन में शामिल करने के लिए कोशिश कर रहा था। फतेह ने बताया कि ज्यादातर नामवर खिलाडी मृतक संदीप द्वारा चलाए जा रहे मेजर लीग कबड्डी से जुडे हुए थे, जोकि सनोवर की फैडरेशन के लिए असफलता साबित हो रही थी। फतेह ने कबूला कि उसने भी कुछ खिलाडियों पर सनोवर फैडरेशन में शामिल होने के लिए दबाव डाला था।
एसएसपी जालंधर ग्रामीण सतींद्र सिंह ने बताया कि फतेह ने कबूला है कि सनोवर की हिदायतों पर उसने अमित डागर, कौशल चौधरी, जगजीत सिंह, लक्की पट्यिल और सुखा दुनेके साथ मिलकर संदीप को मौत के घाट उतारने के लिए शूटरों का प्रबंध किया था। एस.एस.पी. ने कहा कि गोली चलाने वालों की भी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Read More: Bhagwant Mann Cabinet Decision : पंजाब में भरे जाएंगे 25 हजार खाली पद
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…