इंडिया न्यूज़, Haryana News : राज्य में हिंसा की आशंका को देखते हुए, हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है। गुरुवार को राज्य सरकार ने पलवल में भी ऐसा ही कदम उठाया था। सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाओं और मोबाइल नेटवर्क पर उपलब्ध सभी डोंगल सेवाओं आदि को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।