Interview of Firoz Khan
योगेश सोनी, मुंबई :
Interview of Firoz Khan बीते दिनों एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो गई थी जिस वजह से बेहद गुस्से में दिखाई दे रही थीं क्योंकि महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान के नाम से किसी ने फर्जी प्रोफाइल बना रखी है और उसने फर्जी ट्विटर अकाउंट से जया बच्चन के लिए गलत भाषा का प्रयोग करते हुए एक मैसेज लिख दिया था।
इसके बाद भी उस प्रोफाइल से कई लोगों को गलत मैसेज किये जा चुके हैं। इस मामले को लेकर फिरोज खान ने एक वीडियो जारी करते हुए खंडन किया है वह मेरा प्रोफाइल नही हैं,कोई शरारती तत्व मेरे नाम से लोगो को परेशान कर रहा है। इस मुद्दे पर महाभारत के अर्जुन यानि फिरोज खान से योगेश कुमार सोनी की एक्सक्लूसिव बातचीत के मुख्य अंश…
किसी ने आपके नाम से प्रोफाइल बना रखी है और वह कई लोगों को भद्दे मैसेज देकर आपकी छवि बेकार कर रहा है। आपके वीडियो जारी करने के बाद भी वह डिलीट नहीं कर रहा। जया बच्चन के बाद भी वह लोगों को परेशान कर रहा है।
मैं अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली की काफी इज्जत करते हूं। जिस अकाउंट से जया बच्चन को ट्वीट किया गया, असल में वो फेक अकाउंट है । एक शख्स द्वारा फेक ट्विटर आईडी बना कर मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। वो ऐसा क्यों कर रहा है मुझे नहीं पता लेकिन मैं उसको छोडूंगा नहीं। अमिताभ बच्चन परिवार हमारी इंडस्ट्री एक महान परिवार है,उनके घर में सारे ही बडे कलाकार हैं और हम हर रोज उनसे बहुत कुछ सीखते हैं। जया जी मेरी मां समान भाभी हैं मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। (Interview of Firoz Khan in Hindi )
वह अकाउंट अभी तक ब्लॉक नही किया गया। क्या आपने अभी तक उस पर कोई कानूनी कार्यवाही नही की ?
मैंने साइबर क्राइम में शिकायत दे दी है और मेरे वकील बहुत जल्दी उस शख्स पर एफआईआर दर्ज करवाएगें। दरअसल मैं बीते कुछ दिनों से लगातार व्यस्त हूं लेकिन मैं जल्द ही मुंबई पहुंचकर इस पर कडा एक्शन लेता हूं। ऐसे लोगों दुनिया के लिए नासूर होते हैं। उन्हें लगता है कि वह बहुत होशियार हैं लेकिन हकीकत में वह महामूर्ख हैं। मैं फिर से पुलिस से भी जल्दी बात करुगां।
क्या आपको लगता है कि इससे आपकी छवि धूमिल हो रही है ?
अब लोगों को पता लग चुका है कि वह मेरा अकाउंट नही हैं। मेरे से जुडा हर इंसान मुझे बेहतर तरीके से जानता है कि मैं कभी किसी के लिए न तो गलत लिखता और नही बोलता। मैं एक सकारात्मक सोच रखने वाला इंसान हूं इसलिए मैं अब निश्चिंत हूं कि लोग मेरे बारे गलत नही सोचेंगे। मुझे लोगों ने इतना प्यार दिया है मुझे किसी भी प्रकार से परवाह करने की जरुरत नही हैं। (Firoz Khan latest Interview)
आपके तमाम दोस्तों ने बताया कि शूटिंग के दौरान सबसे ज्यादा आप शरारत करते थे। क्या यह बात सच है?
जी हां सही सुना है। रवि चोपडा सर मुझे बहुत प्यार करते थे लेकिन सेट पर बहुत सख्त होते थे। किसी भी बात का उल्लंघन करने पर जुर्माना तय किया हुआ था और पूरी महाभारत में सबसे ज्यादा जुर्माना मैंने दिया है। शायद ही कोई ऐसा एपिसोड जिसमें मुझे फाइन न लगा हो। इस बात पर मैंने रवि सर को कहा था कि आप बहुत फाइन डायरेक्टर हो। उन्होंने पूछा कैसे?तो इस पर मेरा उत्तर था कि आप सबसे ज्यादा फाइन काटते हो। वो यह सुनकर बहुत हंसे थे।
आपका नाम अर्जुन कैसे पड़ा और आपने दोबारा किसी भी धार्मिक रोल को करने से मना क्यों कर दिया था?
यदि मैं किसी भी धार्मिक नाटक में काम करता तो लोग मुझे किसी और पात्र की भूमिका में नही स्वीकारते क्योंकि पूरे देश की निगाह में मैं अर्जुन ही बन गया था और मैं दोबारा एक जैसा काम करने में विश्वास भी नही रखता। मैंने अपने करियर में 260 से ज्यादा फिल्में की हैं। जिसमें अलग-अलग तरह के रोल किए हैं।
दरअसल मामला यह था कि महाभारत के पटकथा और संवाद लेखक डॉ राही मासूम रजा सर ने मुझसे कहा था हजारों लोगों के बाद तुम्हारा, अर्जुन के पात्र लिए सेलेक्शन हुआ है तो अब तुम्हारा नाम अर्जुन ही होना चाहिए। तुम लगते भी अर्जुन जैसे हो और इंडस्ट्री में भी कोई इस नाम से नहीं है। अर्जुन नाम ने मुझे बहुत कुछ दिया है जिसका मैं हमेशा ऋणी रहूगां।
Also Read : Interview Of Baba Sehgal रैपरों का भविष्य हमेशा उज्जवल रहेगा : बाबा सहगल
Connect With Us : Twitter Facebook