India News ( इंडिया न्यूज़ ) IPhone 15 Launch : ऐपल आईफोन 15 सीरीज को आज यानी 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट में ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है। बता दें, लॉन्चिंग इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के जरिए आप सभी देख पाएंगे। ये इवेंट भारतीय समयानुसार आज 10:30 बजे होगा। ऐपल के सीईओ टिम कुक इस इवेंट में फोने से रिलेटेड सब कुछ बताएंगे कि आखिर कंपनी ने पिछले साल क्या हासिल किया और क्या इसका बजट होगा है। इसके साथ ही नए प्रोडक्ट्स के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे।

आईफोन 15 इन सभी कलरों में होगा लॉन्च

आईफोन 15 हैंडसेट्स को इस बार येलो, ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर में लॉन्च होगा। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये ऑरेंज या कोरल पिंक कलर में भी लॉन्च किया जा सकता है। अभी इस फोने में कई कलर्स और आ सकते है।

जानिए कितनी होगी आईफोन 15 की कीमत

आपको बता दें की आईफोन 15 के मेड-इन-इंडिया होने की वजह से ये कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है। बताया जा रहा है की भारत में iPhone 15 की कीमत एक लाख से अधिक होगी।

आज लॉन्च हुए 4 नए आईफोन

ऐपल चार नए आईफोन लॉन्च हुए है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन15 प्लस , आईफोन15 Pro और आईफोन 15 Pro Max शामिल होंगे। हम आईफोन के साथ कुछ बड़े बदलावों की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें टॉप स्पेक वेरिएंट के लिए नई A17 बायोनिक चिप और नए टाइटेनियम फ्रेम भी शामिल हैं। लेकिन इसबार कुछ धमाकेदार फीचर्स आए हैं। जो लोगों को खूब पसंद आने वाले हैं।

ये भी पढ़े- Canada: जस्टिन ट्रूडो के दिल्ली में रहते ओटावा में भारतीय दूतावास को आय़ा कॉल, बंद नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी