India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024 Final:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2024 के फाइनल में  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने हैं। मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

शाहबाज अहमद को मिला मौका

कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि इस मैच में अब्दुल समद की जगह शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है। वहीं, कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उनकी टीम बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतरी है।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट सब : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड।

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्ररम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

इम्पैक्ट सब : उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडेय, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर।