India News (इंडिया न्यूज़),IPL 2024: IPL 2024 के 19वें मुकाबले में आज 6 अप्रैल (शनिवार) को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगें। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक खेले गए मुकाबले में राज्स्थान को किसी भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा हैं। वहीं आज के मुकाबले को जीत कर राजस्थान रॉयल्स अपने इस विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी।

  • स्पेशल ऑल-पिंक मैचडे किट पहनेंगे खिलाड़ी
  • टीम का लक्ष्य सशक्त महिलाओं को अपना समर्थन बढ़ाना है
  • छक्के लगने पर 6 घरों को मिलेगा सौर ऊर्जा

राजस्थान रायल्स तीन मैचों में तीन जीत के साथ IPL 2024 के अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। इस मुकाबले को  RCB  के खिलाफ जीत कर रायल्स प्वाइंटस टेबल में खुद को टॉप पर रखना चाहेगी।

महिलाओं को समर्पित है राजस्थान की यह जर्सी

बता दें RR इस मुकाबले में एक स्पेशल जर्शी पहन कर मैदान पर उतरेगी। राजस्थान की यह जर्सी पूरी गुलाबी होगी। जो राजस्थान की महिलाओं को समर्पित है। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक हैंडल पर एक बयान में घोषणा कर बताया कि  “6 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 मैच में, रॉयल्स अपने #PinkPromise के हिस्से के रूप में विशेष ऑल-पिंक मैचडे किट पहनेंगे, जिसके माध्यम से टीम का लक्ष्य सशक्त महिलाओं को अपना समर्थन बढ़ाना है। ग्रामीण राजस्थान जो महत्वपूर्ण सामाजिक परिवर्तन ला रहे हैं,” ।

IPL 2024: RR के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी RCB, बेंगलुरु के शीर्ष बल्लेबाजों की फॉर्म बनी चिंता

प्रत्येक टिकट पर ₹100 होगा दान

आगे बताया गया कि “अपनी प्रभावशाली ऑन-ग्राउंड पहल की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए रॉयल्स इस मैच के लिए खरीदे गए प्रत्येक टिकट पर राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन के लिए ₹100 का दान देगा। इसके अलावा प्रत्येक की बिक्री से प्राप्त सभी आय गुलाबी रॉयल्स की जर्सी उसकी सामाजिक इक्विटी शाखा  रॉयल राजस्थान फाउंडेशन को जाएगी। इसके अलावा दोनों टीमों द्वारा मैच के दौरान प्रत्येक छक्के के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल राजस्थान फाउंडेशन सांभर क्षेत्र में 6 घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करेंगे।

IPL 2024 में संघर्ष कर रही है RCB

RCB का सीजन में अभी तक का प्रर्दशन निराशाजनक रहा है। IPL 2024  में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अभी तक 4 मुकाबले खेली हैं। भले ही विराट कोहली इस सीज़न में टूर्नामेंट में रन बनाने वालों की सूची में सबसे आगे हैं। लेकिन RCB को खेले गए 4 मुकाबले में से 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबले में जीत मिली है। यही कारण है कि वे 4 मैचों में 2 अंकों के साथ RCB प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचे हैं।