इंडिया न्‍यूज। IPL Media Rights Auction LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स का ऑक्‍शन का आज दूसरा दिन है। मुंबई में यह ऑक्‍शन चल रहा है। आज तय हो जाएगा कि 2023 से 2027 तक आईपीएल के राइट्स हासिल करने में कौन कौन कामयाब होता है।

आईपीएल के टीवी राइट्स सोनी के पास और डिजिटल राइट्स वायकॉम (रिलायंस) के पास गए हैं। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।

पैकेज सी और पैकेज डी पर हैं सभी की नजरें

बता दें कि 2023 से 2027 तक के पैकेज ए और पैकेज बी के मीडिया राइट्स बिक चुके हैं। ये किसे अलॉट हुए हैं इसकी अभी जानकारी दी नहीं गई है।
इसके साथ ही अब जंग पैकेज सी और डी के लिए जारी है।

टीवी राइट्स 57.5 करोड़ में बिके

आईपीएल के टीवी के मीडिया राइट्स 57.5 करोड़ में बिके चुके हैं। इसे किसने खरीदा है इसकी अभी ऑफि‍शियली जानकारी नहीं दी गई है।

डिजिटल राइट्स 48 करोड़ रुपये में बिके

जहां एक ओर टीवी राइट्स 57.5 करोड़ रुपए में बिके हैं। वहीं डिजिटल राइट्स 48 करोड़ रुपये में बिके हैं। इसकी भी अभी घोषणा नहीं हुई है कि इसे किसने खरीदा है।

कौन कौन शामिल है ऑक्‍शन में

आईपीएल 2023 से लेकर आईपीएल 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स खरीदने के लिए रिलायंस, ज़ी, सोनी, डिज्नी-स्टार लाइन में हैं। उक्‍त कंपनियां टीवी और डिजिटल दोनों राइट्स के लिए बोली लगा रही हैं।

भारत में राइट्स का बेस प्राइस कितना है?

आईपीएल के पांच वर्षों के लिए मीडिया राइट्स को लेकर बड़ी कंपनियां मैदान में हैं। इस पैकेज को चार भागों में बांटा गया है। वहीं मीडिया राइट्स का बेस प्राइस 32 हजार करोड़ रुपए से अधिक का है।

आपको बता दें कि भारत में प्रति मैच के लिए टीवी राइट्स का बेस प्राइस 49 करोड़ रुपए है।

ऐसे ही डिजिटल के राइट्स के लिए भारत के लिए बेस प्राइस प्रति मैच 33 करोड़ रुपए है।

इसके साथ ही भारत में प्‍ले ऑफ मैच के राइट्स का बेस प्राइस 11 करोड़ रुपए प्रति मैच रखा गया है।

कितने में बिका पैकेज ए और पैकेज बी

आईपीएल 2023 से लेकर आईपीएल 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स की कीमत हजारों करोड़ में है। इसके तहत पैकेज ए और पैकेज बी 43255 करोड़ रुपए में बिका है।

आपको बता दें कि इसमें डिजिटल राइट्स के लिए 19680 करोड़ रुपए में और टीवी राइट्स के लिए 23575 करोड़ रुपए में बिके हैं।

ये भी पढ़ें : क्‍या हैं नवनिर्वाचित राज्‍यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की जीत के मायने

हमारे साथ जुड़ें :  TwitterFacebook | YouTube