इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
IPL : मैने केएल राहुल को हमेशा बेहद थिंकिंग क्रिकेटर के तौर पर देखा है। उन्होंने पंजाब किंग्स की भी कप्तानी की है और अब वह लखनऊ सुपर-जाएंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। बेशक लखनऊ की टीम पहला मैच हार गई है लेकिन इस टीम का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है। IPL
पहले मैच में राहुल का पहली गेंद पर आउट होना भी एक ऐसा कारण था कि वह दबाव में आ गए। इससे उनकी बॉडी लैंग्वेज भी प्रभावित हुई। कप्तानी में उन्हें अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है और वह जो भी सीखेंगे, वह टीम इंडिया में भविष्य में काम आ सकता है क्योंकि वह टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के तौर पर दावेदार हैं। IPL
राहुल की तुलना में हार्दिक, पंत, श्रेयस और मयंक की बॉडी लैंग्वेज एकदम अलग थी। ये सभी कप्तान फील्ड पर काफी होमवर्क करके आए थे। कई बार कप्तान की सोच का ज्यादा लाभ नहीं हो पाता क्योंकि एक ओवर पूरे मैच को प्रभावित करता है। आरसीबी की ओर से मोहम्मद सीराज का एक ओवर टीम के खिलाफ गया जहां उन्होंने 25 रन खर्च किये।
युवा खिलाड़ियों को इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगा। चाहे वह आयुषश बडोनी हों या फिर दीपक हुड्डा या तिलक वर्मा हें। इस प्रदर्शन को आगे भी इन्हें बरकरार रखना होगा।
बडोनी ने खासकर शानदार बल्लेबाजी की। बाकी गेंदबाजों में उमरान मलिक और पी कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों ने भी काफी प्रभावित किया। ऐसे खिलाड़ियों को एनसीए में भेज देना चाहिए और उन्हें पेशेवर अंदाज में
ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। IPL
आपको 140 कि.मी. की रफ्तार वाले काफी गेंदबाज आज मिल जाएंगे लेकिन 150 की रफ्तार के गेंदबाज गिने चुने ही हैं। ऐसे खिलाड़ियों को पेशेवर अंदाज में ट्रेनिंग देकर आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
बाकी मुम्बई इंडियंस और चेन्नै सुपरकिंग्स का पहले मैच में हारना इनके लिए बड़ा सबक है। निश्चय ही इन दोनों टीमों को अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों की कमी खल रही है लेकिन इस टीम का थिंक टैंक इतना मजबूत है कि सपोर्ट स्टाफ की मदद से यह टीम बाउंस बैक करेगी और पहले की तरह शानदार प्रदर्शन करके सबका दिल जीतेगी। IPL
(लेखक विराट कोहली के कोच होने के अलावा द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हैं)
Read More : 12th Paper Leak : यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, डीआइओएस को किया निलंबित
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube