इंडिया न्यूज, मुंबई:
The Railway Men: फिल्म इंडस्ट्री के माने प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने बॉलीवुड को कई हिट और एवरग्रीन फिल्में दी हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का ताकतवर प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ओटीटी कंटेंट के क्षेत्र में उतर रहा है और इसकी शुरूआत एक मेगा बजट वेब सीरीज से होगी। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के पेज के साथ पहले प्रोजेक्ट द रेलवे मेन (The Railway Men) की घोषणा की गयी है।

इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर भी शेयर किया गया। इसके साथ बताया गया कि यह 1984 में हुए भोपाल गैस ट्रेजडी (Bhopal Gas Tragedy) के उन गुमनाम हीरोज के लिए समर्पित है, जिन्होंने लोगों की सेवा में अपनी जान की परवाह नहीं की। इस सीरीज का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं। यह वेब सीरीज ठीक एक साल बाद 2 दिसम्बर को स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज की कहानी चार मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमेगी। ये किरदार केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु और इरफान के बेटे बाबिल खान निभा रहे हैं।

फर्स्ट लुक पोस्टर पर इन चारों किरदारों को आधा चेहरा ढके हुए दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) को भी लिया गया है। सीरीज में बाबिल के अलावा आर. माधवन, केके मेनन, मिजार्पुर फेम दिव्येंदु जैसे स्टार्स होंगे। इस सीरीज को ठीक एक साल बाद 2 दिसंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा। द रेलवे मैन का डायरेक्शन डेब्यू डायरेक्टर शिव रवैल करेंगे।

 

ये वेब सीरीज ग्रैंड स्तर पर बनाई जाएगी और गैस कांड के हीरोज को एक ट्रिब्यूट होगा। ये खबर सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं बाबिल ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ने पर खुशी जताते हुए लिखा कि वाईआरएफ के पहले ओटीटी प्रोजेक्ट द रेलवे मैन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 1984 भोपाल गैस ट्रेजडी के गुमनाम हीरोज के लिए एक श्रद्धांजलि। इन लोगों को सलाम करता हूं, जिन्होंने 37 साल पहले कई जानें बचायी थीं।

Read More: People Choice Awards 2021 किम कार्दशियन को फैशन आइकन अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित

Read More: ‘Attack’ के लिए जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस रोमांटिक डांस नंबर शूट करेंगे

Connect With Us: Twitter Facebook