India News (इंडिया न्यूज़), Ankita Lokhande Pregnancy: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) इन दिनों शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहें हैं। शो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है। इन दोनों के अलावा इस शो में अली गोनी, निया शर्मा, राहुल वैद्य, जन्नत जुबैर, रीम शेख, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह जैसे कई और सेलेब्स भी हैं। इस दौरान सभी एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हैं। वहीं, हाल ही में अली ने अंकिता और विक्की को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि एक बार फिर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों को हवा मिल गई है।
अली ने अंकिता और विक्की के आने वाले बच्चे के बारे में कही बात
दरअसल, दोनों के साथ मस्ती करते हुए अली कहते हैं कि छोटा जैन या छोटी जैनी आने वाला है। इस बयान को सुनने के बाद फैंस कयास लगा रहें हैं कि क्या अंकिता सच में प्रेग्नेंट हैं। खैर, अब देखते हैं कि अंकिता खुद इन अफवाहों पर क्या कहती हैं।
बेबी प्लानिंग को लेकर क्या कहा
आपको बता दें कि इससे पहले जब प्रेग्नेंसी की खबरें आई थीं, तब अंकिता ने एक इंटरव्यू में कहा था, “हम हमेशा बच्चों के बारे में बात करते हैं। बच्चे हमारे रिश्ते का भविष्य हैं। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। हम किसी दिन बच्चे करेंगे। हमें नहीं पता कि हमारे बच्चे कब होंगे, लेकिन हम इस बारे में बात जरूर करते हैं। जब भी मैं बच्चों के बारे में बात करती हूं, तो मुझे अच्छा लगता है।”
बिग बॉस में हुई थी खूब लड़ाई
अंकिता और विक्की कुछ समय पहले बिग बॉस शो में आए थे। शो में दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई। कई बार बात तलाक तक आ गई। फैंस को लगा था कि शो से बाहर आने के बाद दोनों अलग हो जाएंगे। लेकिन अच्छी बात ये है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। दोनों अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहें हैं।