नई दिल्ली। संसद में शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। जम्मू के पूर्व सीएम व लोकसभा सांसद ने संसद परिसर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, आप बताइए क्या जम्मू से आतंकवाद खत्म हो गया है? उन्होंने आगे कहा कि “सरकार ने कहा था कि धारा 370 हटने से आतंकवाद खत्म हो जाएगा। इसे हटाए हुए कितने साल हो गए हैं? क्या आतंकवाद खत्म हो गया है? “
अब्दुल्ला ने आगे पठान फिल्म के गाने को लेकर छिड़ी विवाद को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “शाहरुख खान की नई फिल्म (पठान) में भगवा रंग के कपड़े पहनने पर विवाद छिड़ गया। क्या इसका मतलब यह है कि भगवा हिंदुओं का है और हरा मुसलमानों का? गाय हिन्दुओं की और बैल मुसलमानों का?” यह क्या है?
फारुख अब्दुल्ला ने बीते दिनों राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,” यह सच है कि भारत में नफरत बढ़ी है, लेकिन देश छोड़ना कोई समाधान नहीं है। हमें एकजुट रहना है और इसे (नफरत) खत्म करना है। अगर इस देश को बचाना है, तो सभी धर्मों के लोगों को भाईचारे का पालन करना चाहिए।”
गौरतलब है कि बीते गुरूवार को राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भारत में मुसलमानों के लिए माहौल सही नहीं रहा, हमने अपने बच्चों को भारत आने को नहीं कहा है। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपना बयान बदल लिया और साॅरी कह कहा कि अगर हमें 10 बार भारत में जन्म मिले तो मैं यही रहना चाहूंगा।
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…