Bollywood News: (Isha Koppikar) बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर पिछले काफी वक्त से कैमरे से दूरी बनाए हुए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक बार फिर से चर्चा में आई हैं। उन्होंने हाल में एक बयान में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बीते एक दशक से काफी बदलाव देखने को मिले हैं। वह बदलाव चाहे फिल्मों को लेकर हो या फिर एक्ट्रेसेस की प्रेग्नेंसी को लेकर हो। ईशा कोप्पिकर ने हाल ही में एक चैनल को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातचीत की है।

आपको बता दें कि ईशा कोप्पिकर ने कहा कि ”इस दशक में काफी कुछ बदल गया है, और अब एक एक्ट्रेस के मातृत्व के आसपास की रोक-टोक को भी हटा दिया गया है। हमारे पास ऐसी कई महान प्रेरणाएं हैं जिन्होंने यह साबित किया है कि आप बच्चे को जन्म देने के बाद अपने शरीर को वापस उसी आकार में ला सकती हैं।”

आलिया भट्ट को लेकर की बात

इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर भी बात की। ईशा ने कहा कि ”मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई है कि अपने करियर के इस पड़ाव पर आलिया भट्ट मातृत्व को अपना रही हैं। यह मूल रूप से उसकी पसंद है और हमें इस बात का सम्मान करना चाहिए। अब, अभिनेत्रियों के बीच गर्भधारण को लेकर अब जश्न मनाया जाता है और इस पर ध्यान भी नहीं दिया जाता है। यह काफी अच्छी खबर है। मैं एक अभिनेत्री के तौर पर इस बदलाव का स्वागत करती हूं।”

ईशा कोप्पिकर ने नेपोटिज्म पर की बात

ईशा कोप्पिकर ने इस दौरान नेपोटिज्म के मुद्दे पर भी बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद है। ईशा ने कहा कि ”हर क्षेत्र में पक्षपात तथा भाई-भतीजावाद है। इसीलिए बॉलीवुड भी इससे अलग नहीं है। उदाहरण के लिए, अगर कल मेरी बेटी फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती है, तो फिर मैं उसकी मदद करने की पूरी कोशिश करूंगी। अंत में तो यह बच्चे की प्रतिभा पर है जो उसे सफल बनाती है। माता-पिता बच्चे को शुरुआत में एक पुश दे सकते हैं, लेकिन उसके बाद यह पूरी तरह से बच्चे पर ही निर्भर करता है। ये सब इस बारे में है कि वह इसे कैसे आगे बढ़ाते हैं।”

Also Read: बिपाशा बसु ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फेस पर दिखाई दिया प्रेग्नेंसी ग्लो