इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड इंडस्ट्री के यंग ब्रिगेड एक्टर की लिस्ट में शामिल ईशान खट्टर ने धड़क से अपना बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। बता दें कि एक्टर ने मुंबई में एक समुद्र के सामने स्थित एक घर खरीदा है जो मॉडर्न और क्लासिक डिजाइन का एक आदर्श नमूना है। बता दें कि ईशान खट्टर ने हाल में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने सपनों के घर की झलक दिखाई हैं। उन्होंने अपने घर का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘घर हमेशा से मेरे लिए एक निजी जगह रही है, लेकिन अपना पहला अपार्टमेंट बनाना एक ऐसी सुखद प्रक्रिया थी कि मुझे आपको आमंत्रित करने में खुशी हो रही है। यह मेरे जीवन में एक मील का पत्थर है!’
ईशान को फैंस और सेलेब्स दे हैं बधाई
बता दें कि ईशान खट्टर की पोस्ट का कमेंट सेक्शन बधाई के संदेशों से भरा पड़ा है। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने लिखा, ‘मेरे बच्चे (दूसरी मां से) को बहुत बधाई।’ जबकि बानी जे ने प्यारा सा कमेंट किया। वे घर की सजावट की तारीफ कर रही हैं। बता दें कि ईशान के घर को वेस्ट एल्म इंडिया ने डिजाइन किया है।
वहीं घर का दौरा करते समय, उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैं चाहता था कि मेरा घर कुछ मॉडर्न लगे, लेकिन इसमें एक क्लासिक टच भी हो। मैं चाहता था कि यह कमरा (लिविंग रूम) जमीनी एहसास कराए, क्योंकि आपके पास समुद्र का एक सुंदर सीन है। मैं वास्तव में इस जगह का आनंद लेना चाहता हूं।’ वहीं वीडियो में, वे दर्शकों को अपने खूबसूरत लिविंग रूम और मॉडर्न फर्नीचर वाले पुराने क्लासिक अंदाज के बेडरूम में ले जाते हैं. उनके कमरे में लकड़ी का मोटा फर्श है और बड़ी सी खिड़की है जिससे समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखता है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ऑस्कर की दौड़ में हुई शामिल, इन फिल्मों से होगा मुकाबला
ये भी पढ़े : इन सितारों को कभी ‘कॉफी विद करण’ शो में नहीं बुलाएंगे करण जौहर, जानें वजह
ये भी पढ़े : फिल्म ‘भोला’ के सेट से तब्बू ने शेयर की तस्वीर, एक बार फिर से अजय देवगन संग आएंगी नजर
ये भी पढ़े : फराह खान ने रेस्ट्रॉन्ट में अपने बच्चों के साथ तोड़ीं सारी प्लेटें, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
ये भी पढ़े : शहनाज गिल लेटेस्ट वीडियो में इस सॉन्ग को गुनगुनाते हुई आई नजर, वीडियो देख #Sidnaaz के फैंस हुए इमोशनल