India News(इंडिया न्यूज), Iran vs Israel War : इजरायली सेना ने शनिवार को ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इजरायली सेना के मुताबिक यह हमला 1 अक्टूबर को हुए ईरानी मिसाइल हमले का बदला लेने के लिए किया गया है। इजरायल ने कहा है कि सभी संप्रभु देशों की तरह उसे भी अपनी आत्मरक्षा में कदम उठाने का अधिकार है। उसने यह भी कहा है कि उसका मिशन पूरा हो गया है। ईरान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। वहीं इराक ने भी अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
इन हमलों से दोनों कट्टर दुश्मनों के बीच पूर्ण युद्ध का खतरा और बढ़ गया है। बता दें कि पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित चरमपंथी समूह- गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह- पहले से ही इजरायल के साथ युद्ध कर रहे हैं। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मध्य पूर्व में समझौते और शांति के मकसद से इजरायल पहुंचे हैं। ईरान के अलावा इजराइल ने शनिवार सुबह सीरिया पर भी बम गिराए, जिसके धमाके दमिश्क में सुने गए।
इजराइली हमले के बाद ईरान ने बड़ा कदम उठाया है। ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान में सभी रूटों पर उड़ानें अगली सूचना तक रोक दी गई हैं। वहीं, इराक ने भी उड़ानों का संचालन बंद कर दिया है। इराक ने यह फैसला ईरान की राजधानी तेहरान और आसपास के इलाकों में इजराइली हवाई हमलों के बाद लिया।
वहीं, समाचार एजेंसी तनसीम के मुताबिक, ईरान भी इजराइल पर जवाबी हमले के लिए तैयार है। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस हमले का खामियाजा इजरायल को भुगतना पड़ेगा। वहीं, अमेरिका ने इजरायल के हमलों में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि ईरान पर इजरायल के ताजा हमले में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है। गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायली ठिकानों पर करीब 180 मिसाइलें दागी थीं। तब तेहरान ने कहा था कि ये हमले अन्य बातों के अलावा क्षेत्रीय प्रतिरोध समूहों के कई नेताओं की हत्याओं का बदला थे। ईरान के इन हमलों के जवाब में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान ने गंभीर गलती की है और जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है।
भारत ने Canada से मांगी ऐसी चीज, ‘भस्मासुर’ Trudeau की खुल गई कलई, दुनिया पूछ रही छुपा क्या रहे हो?
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…