इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

ISSF World Cup: राही सरनोबत (Rahi Sarnobat), ऐशा सिंह (Aisha Singh) और रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan) की तीन सदस्यीय भारतीय महिला 25 मीटर पिस्टल टीम (pistol team) आईएसएसएफ विश्व कप के स्वर्ण पदक के मुकाबले में पहुंच गई।

तीनों ने दूसरे क्वालिफिकेशन चरण में पहला स्थान हासिल करते हुए 450 में से 441 अंक बनाए । अब फाइनल में उनका सामना सिंगापुर से होगा जिसके समान अंक रहे लेकिन भीतर 10 में भारत से तीन शॉट कम लगाए।

(ISSF World Cup: Three-member Indian women’s shooting team enters the final)

चीनी ताइपे और जापान कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। भारत दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर पदक तालिका में दूसरे स्थान पर है। सौरभ चौधरी और महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल टीम ने स्वर्ण पदक जीता था जबकि ऐशा सिंह ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक हासिल किया था।

Also Read: http://ISSF World Cup 2022 भारत की झोली में तीसरा गोल्ड

पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (rapid fire pistol) में भारत के अनीश भानवाला 37 निशानेबाजों के क्वालिफिकेशन दौर में फिलहाल नौवें स्थान पर हैं ।

Connect With Us : Twitter Facebook