आईटी ने बुधवार को कथित कर चोरी के आरोप में अहमदाबाद के बोपल रोड पर चिरिपाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मुख्यालय पर छापेमारी की। छापेमारी भोपाल रोड स्थित प्रधान कार्यालय में की गई। सूत्रों के अनुसार, वेद प्रकाश चिरीपाल, बृजमोहन चिरीपाल, ज्योति प्रकाश चिरीपाल, विशाल चिरिपाल, रौनक चिरीपाल और अन्य साथियों पर भी छापेमारी की गई। अहमदाबाद में कुल 35 से 40 जगहों पर तलाशी ली गई। छापेमारी अभियान में करीब 150 अधिकारी शामिल हुए।