India News (इंडिया न्यूज़), J.P. Nadda: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मुबंई में हुई  विपक्षी दलों की बैठक पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा “कल कुछ लोग मुंबई आए थे, कौन थे ये लोग? ये वो लोग थे जो परिवार को आगे ले जाना चाहते हैं। लालू को तेजस्वी की चिंता है, अखिलेश को डिंपल की चिंता है, सोनिया जी को राहुल की चिंता है, ये काहे की नेशनल पार्टी है? ये तो परिवार की पार्टियां है। उद्धव किसकी चिंता कर रहा है, महाराष्ट्र की या आदित्य की? शरद जी की पार्टी परिवार के कारण टूटी।”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने गाजियाबाद में अशोक चक्र से सम्मानित दिवंगत मेजर मोहित शर्मा को उनके आवास पर श्रद्धांजलि भी दी।

गौरतलब है कि मुबंई में 31 अगस्त को विपक्षी दलो की दो दिवसीय बैठक हुई। विपक्षी दल INDIA की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीट बटवारें को लेकर रहा। इस बैठक में सीटों को लेकर एक समिती का गठन किया गया है। वहीं इससे पहले विपक्षी दलो की दूसरी  बैठक 18 जूलाई को कर्नाटक में की गई थी। इस बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल हुए और इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा गया।

ये भी पढ़ें – Aditya L1 Launch: चन्द्रयान-3 के बाद अब सूर्य को समझने के लिए आदित्य L-1 भरेगा उड़ान, मिशन में रोहतक की फेक्टरी का बड़ा योगदान

Aditya L1 Launch: क्या सूर्य पर उतरेगा आदित्य-L1 … इसे भेजने का क्या है उद्देश्य? जानें इससे जुड़ी सारी जानकारी