इंडिया न्यूज़, Tollywood News:
साउथ एक्टर किच्चा सुदीप इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘विक्रांत रोणा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि एक्टर की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और अब मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि विक्रांत रोणा के मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट सांन्ग ‘रा रा रक्कम्मा’ की रिलीज को लेकर जानकारी सांझा की है। इस गाने में बी टाउन अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी।

जैकलीन का यह सांन्ग 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा

बता दें कि विक्रांत रोणा फिल्म के इस गाने में जैकलिन फर्नांडिस को गडंग रक्कम्मा- द क्वीन आॅफ गुड टाइम्स के रूप में पेश किया गया है। वहीं इस गाने को सुनिधि चौहान और नकाश अजीज ने गाया हैं। गाने के बीट्स और सिग्नेचर कोरस इतना शानदार है कि आपको डांस करने पर मजबूर कर देंगे। कहा जा रहा है कि, ये एक पार्टी सॉन्ग होने के साथ-साथ एक डांस नबंर भी है जो स्क्रीन पर तहलका मचा देगा। खबर है कि इस गाने को अलग-अलग तारीखों में 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

किच्चा सुदीप ने ट्वीट कर दी जानकारी

एक्टर किच्चा सुदीप ने अपने आॅफिशियल अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि, कन्नड़ भाषा में ये गाना 23 मई को 3:05PM पर रिलीज होगा। हिंदी में ये गाना 24 मई को 1:05 PM पर जारी होगी। तेलुगु झ्र 25 मई 1:05 PM, तमिल 26 मई 1:05 PM, मलयालम 27 मई 1:05 PM पर ये गाना रिलीज किया जाएगा।

‘विक्रांत रोणा’ रिलीज डेट

‘विक्रांत रोणा’ 28 जुलाई को दुनिया भर में 3डी में रिलीज होगी, जिसमें किच्चा सुदीप अहम रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, निरुप भंडारी और नीता अशोक भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म को जो उत्तर भारत में सलमान खान फिल्म्स, जी स्टूडियोज और किच्चा क्रिएशंस पेश कर रहे है।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube