Jacqueline Fernandez Trapped in Money Laundering Case
इंडिया न्यूज़, मुंबई।
Jacqueline Fernandez Trapped in Money Laundering Case: फिल्मी हस्तियों का विवादों से नाता कोई नया नहीं है। इस बार प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस है। ईडी के अनुसार जैकलीन को लुक आउट सर्कुलर की वजह से एयरपोर्ट पर रोका गया है। क्योंकि अभिनेत्री का नाम 200 करोड़ रुपए की वसूली करने वाले सुकेश चंद्रशेखर से जोड़ा जा रहा है। ईडी के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर के जैकलीन से संबंध हैं। ईडी का मानना है कि जैकलीन और सुकेश की बातचीत साल 2021 की शुरूआत में परवान चढ़ी थी। उसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गई।
Read More Female Sexual Abuse : योन शोषण व कुकर्म के मामले में फंसा पुलिसकर्मी
जैकलीन पर सुकेश ने लुटाई दौलत (Jacqueline Fernandez Trapped in Money Laundering Case)
Jacqueline Fernandez Trapped in Money Laundering Case: प्रर्वतन निदेशालय के अनुसार सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के गिफ्ट ही नहीं दिए बल्कि महंगी ज्वैलरी और डायमंड के साथ-2 कई लग्जरी चीजें भी भेंट में दी हैं। यही नहीं जैकलीन को सुकेश ने चार पर्शियन बिल्लियां ऐसी दी हैं जिनकी कीमत 36 लाख के पार है और जैकलीन को सुकेश ने ही 52 लाख का एक और गिफ्ट दिया था।
तस्वीरें बहुत कुछ बोलती हैं (Jacqueline Fernandez Trapped in Money Laundering Case)
Jacqueline Fernandez Trapped in Money Laundering Case: 200 करोड़ रुपए की वसूली करने वाले सुकेश चंद्रशेखर व जैकलीन फर्नांडीस की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। जमानत पर बाहर आए सुकेश और जैकलीन चैन्नई के एक होटल में रूके थे। यही नहीं जैकलीन की एक फोटो भी वायरल हुई थी जिसमें अभिनेत्री सुकेश के गालों पर किस करती दिखाई दे रही हैं। ऐसे में अब ईडी का शिकंजा कसने के बाद उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। अदाकारा का कहना है कि वह शो करने के लिए विदेश जा रही थी। वहीं जैकलीन ने सुकेश से संबंधों को सिरे से नकार दिया है।
Read More Teacher Made 101 Children Imitators : टीचर के लालच ने ही 101 बच्चों को बना दिया नकलची
Read More : Human Trafficking : बांग्लादेश से तस्करी के लाई गयी 2 युवतियां, केस दर्ज
Connect With Us:- Twitter Facebook