इंडिया न्यूज़(दिल्ली): पश्चिम बंगाल के निवर्तमान राज्यपाल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनकड़ ने अपना नामांकन दाखिल किया,धनकड़ ने संसद भवन परिसर में अपना नामांकन दाखिल किया,राजस्थान के रहने वाले जगदीप धनकड़ 71 वर्ष के है और साल 2019 से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद को संभाल रहे थे,प्रधानमंत्री ने इन्हे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर किसान पुत्र और महिलाओ,युवाओ और शोषितो के लिए काम करने वाला बताया था.

जगदीप धनकड़ के नामांकन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मैजूद रहे.

उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होना है,19 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीफ़ है,विपक्ष ने 77 साल की मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है जो 19 तारीफ को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.