इंडिया न्यूज, कोलकाता, (Jagdeep Dhankhar)। राजग की ओर से जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब उनकी जगह बंगाल के नये राज्यपाल पद की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। इसे लेकर चचार्ओं का बाजार गर्म तेज हो गया है। बंगाल के राजनीतिक गलियारों में नए राज्यपाल को लेकर कई नामों पर चर्चाए तेज हो गई है।

इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम सबसे ऊपर है। गौरतलब है कि गत वर्ष बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस से बिना इस्तीफा दिए भाजपा में शामिल होने वाले वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी तक इस दौर में शामिल है। संभावित राज्यपाल के दौर में पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का भी नाम है। इसके अलावा भी लोग कई नामों पर लोग कयास लगा रहे हैं।

नकवी का नाम है रेस में सबसे आगे

इस रेस में नकवी व खान का नाम सबसे आगे चल रहा है। हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में भी कई नामों पर कयास लगाए जा रहे थे, जिसमें नकवी भी शामिल थे। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में पहले द्रौपदी मुर्मू और अब जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामांकन व राज्यपाल पद से इस्तीफे के बाद उनकी जगह किसे बंगाल का राज्यपाल बनाया जाता है।

गत तीन वर्षों में राज्यपाल धनखड़ का तेवर रहा है आक्रामक

हालांकि, राजनीतिक जानकारों के अनुसार मौजूदा राज्यपाल धनखड़ ने गत तीन वर्षों के दौरान जिस तरह से राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर का परिचय दिया और एक नया पैमाना स्थापित किया। अब उसी तरह के किसी व्यक्ति को यहां इस पद पर बिठाया जा सकता है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े: राखी सावंत ने कहा आदिल खान से किसी ने कहा की उनकी बहन से शायद ही कोई शादी करेगा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube