इंडिया न्यूज़ (Ghulam Nabi Azad): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी पर तीखा तंज कसा। हाल के समय में आजाद की पार्टी से कई नेता कांग्रेस में वापस आ गए हैं। जिसके बाद जयराम रमेश ने कमेंट करते हुए आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) को ‘डिसएपियरिंग आजाद पार्टी’ बता दिया।

इंडियन यूथ कांग्रेस के मीडिया समन्वयक जहानजेब सरवाल ने एक ट्वीट करके बताया कि डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के दो पदाधिकारियों चौधरी निजामुद्दीन खटाना और चौधरी गुलजार अहमद ने इस्तीफा दे दिया है। सरवाल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए जयराम रमेश ने लिखा ‘डिसएपियरिंग आजाद पार्टी’।

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पार्टी का गठन किया था, जिसमें जम्मू कश्मीर कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए थे। लेकिन बीते हफ्ते गुलाम नबी आजाद की पार्टी के 17 नेता वापस कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इनमें पूर्व उप-मुख्यमंत्री तारा चंद और पीरजादा मोहम्मद सईद जैसे बड़े नेता भी शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर में जल्द हो सकता है विधानसभा चुनाव

जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। ऐसे में जहां राज्य की अन्य राजनीतिक पार्टियों में गठबंधन की संभावना बन रही है, वहीं गुलाम नबी आजाद की पार्टी की स्थिति अभी तक साफ नहीं है।
कांग्रेस छोड़ने के बाद बीते साल सितंबर में गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान किया था। कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया था और अपने समर्थकों से चर्चा के बाद नई पार्टी के गठन का फैसला किया।