India News HP (इंडिया न्यूज़), Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर जुआ खेल रहे लड़कों से पैसे लूट लिए। यह घटना जालंधर के JMP फैक्ट्री के सामने बने चबूतरे पर हुई, जहां करीब 20 लड़के जुआ खेल रहे थे। अचानक चार नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और बंदूक दिखाकर पैसे लूटकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात की है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। बदमाशों ने चेहरे पर नकाब पहने हुए थे, जिसके कारण उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया।हैरानी की बात ये है कि इस घटना की शिकायत अभी तक किसी ने भी पुलिस को नहीं दी है।

Read More: Bihar Flood: नदियों का भयानक रूप, कहीं लोग डूबे… कहीं बहा जवान

CCTV खंगाला जा रहा

पुलिस ने अपनी ओर से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके। हालांकि, जिस बाइक पर बदमाश आए थे, उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिससे उनकी पहचान और मुश्किल हो गई है। बदमाशों ने धमकी दी थी कि यदि किसी ने शोर मचाया या भागने की कोशिश की तो वे गोली चला देंगे। इस धमकी के चलते लड़के डर गए और बदमाशों को पैसे सौंपने पर मजबूर हो गए। पैसे लूटने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।

Read More: MP Khargone News : तेज बारिश के कारण नाले में फंसा युवक, पूरी रात रेस्क्यू कर बचाई गई जान