इंडिया न्यूज, मुंबई:
James Bond Actor Daniel Craig Tests Positive For Covid 19: दुनिया में कोरोना का असर कम नहीं हुआ है। ऐसे में ताजा जानकारी के अनुसार ‘जेम्स बॉन्ड’ एक्टर डैनियल क्रैग (James Bond Daniel Craig) शनिवार को कोरोना पॉजिटिव (Covid 19) पाए गए हैं। इसी के चलते शो ‘मैकबेथ’ (Macbeth) के प्रदर्शन को 7 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है। दरअसल डैनियल क्रैग के अलावा शो के अन्य सदस्यों की भी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी ‘मैकबेथ आॅन ब्रॉडवे’ ने सोशल मीडिया पर दी है।
दरअसल ‘मैकबेथ आॅन ब्रॉडवे’ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें बताया है, ‘कंपनी में कुछ लोगों के कोविड पॉजिटिव आने के कारण शो ‘मैकबेथ’ के प्रदर्शन को गुरुवार यानी 7 अप्रैल तक रद्द किया (Macbeth Performances Cancelled) जाता है। टिकट लेने वालों को हुई असुविधा के लिए हमें काफ दुख है। रद्द किए गए शो के सभी टिकट का रिफंड किया जाएगा।’
बताते चलें कि शेक्सपियर के ड्रामा ‘मैकबेथ’ का डायरेक्शन सैम गोल्ड ने किया है। डैनियल क्रैग ने ‘मैकबेथ’ में लीड रोल में स्टेज पर वापसी की है। अमेरिकन फिल्म प्रोड्यूसर बारबरा ब्रोकोली ने शो का निर्माण किया है। जब ‘मैकबेथ’ की घोषणा हुई थी तब प्रोड्यूसर बारबरा ब्रोकोली ने एक बयान में कहा कि डैनियल क्रैग न सिर्फ अच्छे एक्टर हैं बल्कि एक शानदार थिएटर अभिनेता भी हैं। मैं रोमांचित हूं कि वह ब्रॉडवे की वापसी का समर्थन करते हुए इस रोल को करेंगे, जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभाशाली रूथ नेग्गा ने ब्रॉडवे की शुरूआत की थी और सैम गोल्ड के डायरेक्शन में काम किया था।
Read More: Ramadan 2022 पहले रोजे पर ब्लैक बुर्के में नजर आई हिना खान, फैंस को दी रमजान की मुबारकबाद
Read More: Operation Romeo Trailer Out फिल्म 22 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
Read More: Beast Trailer एक्शन से भरपूर है थलापति विजय की फिल्म का ट्रेलर
Read More: Rajkummar Rao PAN Card Misused In Loan Fraud ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए राजकुमार राव
Read More: Hrithik Roshan Latest Photo विक्रम वेधा में दिखेगा ऋतिक रोशन का स्वैग लुक, फोटोज हुई वायरल