जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के केया मोड़ इलाके में गुरुवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। उधमपुर सीएमओ ने कहा कि दस घायलों को जिला अस्पताल उधमपुर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर, हमने तुरंत एम्बुलेंस को मौके पर भेज दिया। घायलों को जिला अस्पताल उधमपुर रेफर कर दिया गया है।