शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर में माता वैष्णो देवी तीर्थ के पास भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई। भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ को देखते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गई है। भारी बारिश के मद्देनजर कटरा से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के ऊपर की ओर जाने को रोक दिया गया है। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को पहले ही तैनात कर दिया गया है, स्थिति पर नजर रखी जा रही है।