Janhvi Kapoor ran wearing a ghagra choli

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों बॉलीवुड की फैशनिस्टा बनने की राह पर हैं। वह अच्छे से जानती हैं कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट से अपने फैंस का दिल कैसे जीतना है। इसलिए वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से तापमान बढ़ाती रहती हैं, लेकिन इस बार जाह्नवी कपूर कुछ अलग ही वजह से चर्चा में हैं। दरअसल वह लहंगा चोली पहकर दौड़ लगाती नजर आ रही हैं।

Janhvi Kapoor ran wearing a ghagra choli

जाह्नवी कपूर ने शनिवार दोपहर ट्रेडिशनल लुक में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कुछ तस्वीरों में वह एक रेड लहंगा चोली पहने हैं, जिसकी चोली बैकलेस है। साथ ही कुछ में वह ऑफ व्हाइट लहंगा चोली पहने हुए हैं।

Also Read: जल्द ही Naagin 6 में आने वाला है नया ट्विस्ट, इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

इस फोटोशूट की तस्वीरें चौंकाने वाली इसलिए हैं क्योंकि इसमें जाह्नवी अपने हैवी लहंगे को उठाकर दौड़ लगाती नजर आ रही हैं। Also Read:  Britney Spears अपनी ब्रेस्ट सर्जरी कराना चाहती हैं, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

इन तस्वीरों को देखकर लोग जाह्नवी के मजे ले रहे हैं। वह पूछ रहे हैं कि फोटो खिंचवाते हुए जाह्नवी को ऐसा क्या काम याद आ गया कि वह भाग गई हैं। कुछ ने पूछा कि क्या वह IPL देखने की जल्दी में हैं? कुछ ने पूछा कि एक्टिंग छोड़कर एथलीट बनने की तैयारी है क्या?

Janhvi Kapoor ran wearing a ghagra choli

इस फोटोशूट में जाह्नवी की दूसरी ड्रेस भी उनके हुस्न में चार चांद लगा रही है। उनके खुले बाल और झुकी पलकें लोगों का दिल जीत रही हैं।

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें ‘दोस्ताना 2’ में लक्ष्य लालवानी के साथ देखा जाएगा। फिल्म का निर्देशन कोलिन डी’कुन्हा द्वारा किया गया है और करण जौहर द्वारा निर्मित उनके होम बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत है। इसके अलावा वह ‘गुड लक जैरी’ में भी नजर आने वाली हैं।