इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड निर्माता निर्देशक बोनी कपूर और दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुडलक जेरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि हाल ही में गुडलक जेरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शको से अच्छा रिस्पांस मिला था। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार अब ‘गुड लक जेरी’ का पहला गाना ‘मोर-मोर’ रिलीज हो गया है। जान्हवी ने रविवार को एक पोस्टर के माध्यम से इस गाने के रिलीज की घोषणा की थी कि ‘गुड लक जेरी’ एल्बम के पहले ट्रैक का नाम मोर मोर है।

जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था पोस्टर

जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने का पोस्टर शेयर किया, उसमें उन्हें पीले-काले रंग की सलवार-कमीज पहने हुए दिल खोलकर हंसते हुए देखा जा सकता है। जान्हवी ने पोस्टर को कैप्शन दिया, ‘गाना कल आ रहा जया के जीवन में प्रवेश करने के लिए तैयार हो जाओ। # #MorMor गाना कल। ##GoodLuckJerryस्ट्रीमिंग 29 जुलाई से @disneyplushotstar पर।’

फिल्म का मोर मोर गाना यूट्यूब पर हुआ है रिलीज

बता दें कि जान्हवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी का पूरा गाना यूट्यूब जारी कर दिया गया है, जिसमें जान्हवी कपूर अपने बिहारी अवतार से फैंस को इंप्रेस करती देखी जा सकती हैं। जी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को कुछ ही मिनटों में 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। मोर मोर गाने में दीदार कौर, गुरलेज अख्तर, विवेक हरिहरन और पराग छाबड़ाने अपनी आवाज दी है। लिरिक्स राज शेखर ने लिखे हैं और म्यूजिक पराग छाबरा ने दिया है। बता दें कि ब्लैक कॉमेडी जॉनर की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ 29 जुलाई, 2022 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !