India News (इंडिया न्यूज़), Jasmine Bhasin Eye Health Update: हाल ही में टेलीविजन एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, एक्ट्रेस को आंखों में लेंस की वजह से गंभीर समस्या हो गई थी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि उन्हें कॉर्निया डैमेज नाम की समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। अब इसी बीच बुधवार सुबह उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया। इस दौरान उन्होंने पैपराजी से बात की और अपनी सेहत का अपडेट भी दिया।
आपको बता दें कि कॉर्निया डैमेज होने के बाद पहली बार पैपराज़ी ने बुधवार, 24 जुलाई 2024 की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर जैस्मिन भसीन को कैमरे में कैद किया। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान और ठीक होने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। वीडियो में जैस्मिन को अपनी कार से उतरते हुए देखा जा सकता हैं।
Jasmine Bhasin Eye Health Update
इस मौके पर जब पैपराज़ी ने उनसे पूछा कि अब वो कैसी हैं तो वो रुककर हंस पड़ीं। इसके अलावा उन्होंने पैपराज़ी से कहा कि उनकी तस्वीरें क्लिक करते समय फ्लैश का इस्तेमाल न करें और उन्होंने इस वीडियो में अपना चश्मा उतार कर अपनी आंखें भी दिखाईं। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक और ब्लू कलर का कॉर्ड सेट, स्लिप-ऑन और चेहरे पर काला चश्मा पहना हुआ था।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस की आंखों में दिक्कत होने के बाद उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) ने उनका पूरा ख्याल रखा। जैस्मिन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अली की तारीफ भी की थी। बता दें, जैस्मिन भसीन 17 जुलाई को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में शामिल हुई थीं। दरअसल, वो इवेंट के लिए तैयार हो रही थीं और जैसे ही उन्होंने कॉन्टैक्ट लेंस अपनी आंखों में लगाए, उन्हें जलन होने लगी। इसके बावजूद उन्होंने अपना काम पूरा करना जारी रखा। हालांकि, बाद में जब वो डॉक्टर के पास गईं तो पता चला कि उनकी कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए उनकी आंखों की रोशनी चली गई।