इंडिया न्यूज, मुंबई:
पिछले काफी समय से परेशानियों का सामना कर रहे गीतकार Javed Akhtar की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। ज्ञात रहे कि जबसे जावेद अख्तर पे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से की है। तब से किसी न किसी परेशानी में फंस रहे हैं। अब जावेद अख्तर को एक वकील ने लीगल नोटिस भेजा है और उन्हें माफी मांगने को कहा गया है। मुंबई के इस वकील ने गीतकार जावेद अख्तर को एक समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ कथित रूप से ‘झूठी और मानहानिकारक’ टिप्पणी करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा और इस पर उनसे माफी मांगने को कहा।
माफी न मांगी तो करेंगे केस (Javed Akhtar)
वकील संतोष दुबे ने यह भी कहा कि अगर जावेद अख्तर बिना शर्त लिखित माफी देने और नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर अपने सभी बयान वापस लेने में विफल रहते हैं तो वह अख्तर से 100 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग करते हुए केस दर्ज करेंगे। बता दें कि बीते दिनों जावेद अख्तर ने आरएसएस और वीएचपी की तुलना तालिबान से की थी। जिसके बाद भाजपा और शिवसेना ने भी हमला बोला था।
कानूनों की उल्लंघना का आरोप (Javed Akhtar)
वकील के नोटिस में दावा किया गया है कि इस तरह के बयान देकर जावेद अख्तर ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत अपराध किया है।