इंडिया न्यूज, मुंबई:
Jayeshbhai Jordaar Actress Shalini Pandey: बी टाउन माचोमैंन रणवीर सिंह मोस्टअवेटेड मूवी ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह गुजराती शख्स जयेशभाई का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी मुद्रा पटेल का रोल एक्ट्रेस शालिनी पांडे निभा रही हैं। आपको बता दें कि शालिनी पांडे (Actress Shalini Pandey) ने फिल्म अर्जुन रेड्डी में भी काम किया है। वहीं इस मूवी में सीधी-सादी और हमेशा घूंघट में रहने वाली मुद्रा पटेल यानी शालिनी रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं।
शालिनी पांडे ‘जयेशभाई जोरदार’ में भले ही गांव की सीधी-सादी औरत का रोल निभा रही हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो बेहद ग्लैमरस हैं। वहीं शालिनी पांडे का इंस्टाग्राम एक से बढ़कर एक बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है। शालिनी के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 203 लोगों को फॉलो करती हैं।
शालिनी जिन लोगों को फॉलो करती हैं उनमें करण जौहर, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, अनुष्का शर्मा, अरमान मलिक, रतन टाटा, ताहिर राज भसीन, विशाल भारद्वाज, जोया अख्तर और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। शालिनी पांडे का कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग की तरफ झुकाव था। कॉलेज में ही वो थिएटर ग्रुप में एक्टिंग करने लगी थीं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Read More: Movie Indian Police Force Teaser पुलिस की वर्दी पहने सिद्धार्थ मल्होत्रा का फर्स्ट लुक आया सामने
Read More: Soha Ali Khan Enjoys Pool Party With Daughter एक्ट्रेस ने बेटी संग एंज्वॉय की पूल पार्टी, फोटो वायरल
Read More: Babita Birthday बबीता ने अपने प्यार की खातिर छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री
Read More: Thar Trailer फिल्म में अनिल कपूर पहली बार बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे