India News (इंडिया न्यूज़), JBT recruitment: चंडीगढ़ जूनियर बेसिक टीचर (JBT)में भर्ती की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। अगर आप अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, तो आपके लिए दूसरा अवसर दिया गया है। क्योंकि चंडीगढ़ जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) भर्ती के लिए आवेदन की डेट को बढ़ा दिया गया है। इसकी जानकारी चंडीगढ़ प्रशासन के शिक्षा विभाग ने दी। इस पद पर आवेदन की प्रक्रिया 25 सितंबर 2023 से शुरू की गई थी। वहीं जारी नए नोटिफिकेशन के आधार पर 293 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम डेट 10 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है।
अगर आपने किसी कारण से अपना फार्म अप्लाई नहीं कर पाए हैं, तो इस मौके को आप से ना जाने दें। अगर पदों की संख्या की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 149 पद है। ओबीसी के 56 पद, एससी के लिए 59 पद और ईडब्ल्यूएस के 29 पद आरक्षित किए गये हैं। इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता
इसके लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन, डीएलएड में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड CTET पास होना चाहिए। वहीं आयु-सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष तक होनी चाहिए।
सैलरी
इसमें चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 9300 रुपये से लेकर 34800 रुपये प्रतिमाह दी जाएगी। वहीं, चयन प्रक्रिया में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे। जनरल, ओबीसी, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी वर्ग को 500 रुपये का एप्लीकेशन फीस देना होगा।
पेपर पैटर्न
- सामान्य जागरुकता- 15 उत्तर
- रीजनिंग एबिलिटि- 15 ऑएस्टिकसीआरएफएल,
- अंकगणितीय और संख्यात्मक योग्यता- 15 सवाल,
- शिक्षण योग्यता -15 सिद्धांत,
- सुचना एंव संचार प्रौद्योगिकीछ (जेसीटी)- 15 सवाल
- अंग्रेजी भाषा और समझ का परीक्षण-10 वर्ष,
- पंजाबी भाषा और समझ का परीक्षण-10 वर्ष,
- हिन्दी भाषा और बोधगम्यता का परीक्षण- 10 सवाल,
- गणित-15 उत्तर,
- जनरल साइंस -15 उत्तर,
- सोशल साइंस -16 सवाल
ये भी पढ़े-
- JSSC CGL 2023: परीक्षा के तारीखों का ऐलान, यहां करें चेक
- SSC Stenographer Exam 2023: आवेदन करें अभी, बंपर भर्ती, लास्ट डेट पास